निर्माण कार्यों में लाएं तेजी : आर आर जगुआर

निर्माण कार्यों में लाएं तेजी : आर आर जगुआर

सुहवल । केन्द्र सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल 51 किमी लंम्बी करीब 1750 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित ताडीघाट मऊ रेल खंड परियोजना के विस्तारिकरण के तहत पहले चरण के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की अब तक की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लेने के लिए मंगलवार की देर शाम को रेलवे के तकनीकी सलाहकार समिति के चेयरमैन आर आर जगुआर , प्रोफेसर डाक्टर प्रेम जी कृष्णा ,सी पी एम विकास चंद्रा ,परियोजना के पीडी सत्यम् कुमार अपने मातहतों संग सीधे दिल्ली से वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट से सडक मार्ग होते हुए उनका काफिला सीधे पहुंचा ।

जहां सोनवल में बन रहे निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यों का जायजा लिया,इसके बाद उनका काफिला गंगा नदी किनारे रेल कम रोड ब्रिज के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरांत गाजीपुर घाट स्टेशन स्थित पी एन डार के वर्कशाप के निरीक्षणोपरान्त रेलवे के अतिथि गृह में रेलवे के अधिकारियों, कार्यदायी संस्थान संग बैठक पर निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही चल रहे अन्य निर्माण कार्यों पर सन्तोष जताया । चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने आई चार सदस्यीय टीम ने सबसे पहले सोनवल में बन रहे नये रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यों का बारीकी से जायजा लिया, प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, टिकट घर,पैनल रूम,पुल एप्रोच,पीलर आदि के धीमे कार्यों पर नाराजगी जताई, इस दौरान टीम ने कार्यदायी संस्थान जी पी टी को कामों में तेजी लाने के लिए संसाधनों में बढोत्तरी के सख्त निर्देश दिए निर्देश दिया कि सभी काम निर्धारित समय तक पूरे हो जाने चाहिए, कडे तेवरों से कार्यदायी संस्थान के लोग सहमे रहे ।इसके उपरांत उनका काफिला मेदनीपुर गंगा किनारे पहुँचा जहाँ कार्यदायी संस्थान के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिल कुमार मंम्गई ने बुके दे स्वागत किया, इसके बाद नदी में बन रहे रेल कम रोड ब्रिज के सब स्ट्रक्चर, एवं सुपर स्ट्रक्चर , पुशिंग आदि का जायजा नाव से लिया, यहाँ निर्माण कार्यों में तेजी पर एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिल कुमार मंम्गई को काम में तेजी लाने पर शाबाशी दी ।इसके बाद उनका काफिला सीधे गाजीपुर घाट पहुंचा जहाँ उन्होंने चल रहे अन्य कार्यों का जायजा लेने के उपरांत, रेलवे के अतिथि गृह में सभी संम्बन्धित कार्यदायी संस्थान रेलवे के इंजीनियरों, अधिकारियों संग मैराथन बैठक कर प्रोजेक्ट के माध्यम से फीड-बैक लिया निर्देशित किया कि निर्माण कार्य समयबद्ध हर हाल में पूरा होना चाहिए ।इस अवसर पर
पी सी मोहराना,एस पी सिंग्ला कंश्ट्रकशन के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार मंम्गई,अमनदीप गोयल, अफरोज कापरा, एन एन साहू, जीपीटी के वाइस प्रेसीडेण्ट अश्वनी कुमार, गौतम सरकार, मनोज थपलियाल, अकबर जमाल, शहिर ,आब्दी, संदीप, विद्युत राव आदि मौजूद रहे ।इस मामलें में रेलवे के तकनीकी सलाहकार समिति के चेयरमैन आर आर जगुआर ने कहा कि सोनवल में बन रहे नये रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गये है, कहा कि गुणवत्ता में किसी स्तर पर समझौता नहीं होगा अगर शिकायत मिली तो जाचों-परांत निश्चित ही आगे की कार्यवाई की जायेगी, वहीं कहा कि रेल कम रोड ब्रिज का काम काफी संतोषजनक है, उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित यह पहले फेज की परियोजना अपने निर्धारित समय पर पूरा हो जायेगी ।