आमजनजीवन बहाल होते ही हटा ली जायेगी फोर्स : एस पी आर ए

आमजनजीवन बहाल होते ही हटा ली जायेगी फोर्स : एस पी आर ए

सुहवल। थाना क्षेत्र के बवालग्रस्त गाँव सरैयां एवं कासिमपुर में हालात जैसे-जैसे सामान्य होते जा रहे है पुलिस प्रशासन ने कडाई में ढील देनी शुरू कर दी है, वहीं तैनात की गई फोर्स में भी काफी कटौती कर रखी ताकि स्थिति पूरी तरह से सामान्य होने के साथ ही आमजनजीवन पूरी तरह से बहाल हो सके ।लेकिन प्रशासन अपनी निगाह इन दोनों उपद्रवग्रस्त गाँव के बवालियों पर अभी भी लगाए हुए है, ताकि उनकी ऐसी किसी भी मंशा को जो समाज में जहर घोलने की उसे विफल किया जा सके ।

इसी कडी में बुधवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ सुरेश शर्मा सीधे थाने पहुंच प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा से ताजा हालत की जानकारी लेने के साथ ही इन उपद्रवग्रस्त गाँव पर पैनी निगाहबानी बनाए रखने की सख्त हिदायतें दी, साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने अब तक बवाल के मामलें किए गये कार्यवाई की जानकारी हासिंल की, उन्होंने हल्का आरक्षियों, उपनिरीक्षकों से भी बिन्दुवार जानकारी हासिंल की ।इसके उपरांत वह बवाल ग्रस्त गांव पहुँच वहाँ की ताजा हालत की स्वयं जानकारी ली, एवं ग्रामीणों से शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के सहयोग की अपेक्षा किया ।मालूम हो कि पिछले शनिवार को दोनों गाँव के ग्रामीणों के बीच पंचायत भवन में मूर्ती रखने एवं नाटक के रिहर्सल को लेकर जमकर बवाल हुआ था उपद्रव इतना बढ गया कि गांव में कई दिनों तक जनपद के दर्जनों थानों की पुलिस फोर्स, पी एस सी, महिला थाना आदि तैनात करना पडा, बहरहाल अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होने के साथ ही शान्ति कायम है ।बावजूद पुलिस एवं खुफिया तंत्र अभी भी अपनी निगाहें इन दोनों गाँव पर गडाए है, जिसकी पल पल की जानकारी आलाधिकारियों को दी जा रही है ।माहौल शान्त होते ही अब धीरे-धीरे इसको लेकर सियासत भी बढने लगी है, भाजपा विधायक संगिता बलवंत मंगलवार को इन गांव में पीडित लोगों के आंसू पोछने पहुँची तो बुधवार को सपा प्रतिनिधि मंडल ने विधायक वीरेन्द्र यादव ने नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिल ग्रामीणों का उत्पीडन बन्द की बात कही ।इधर बवाल में शामिल लोग अभी भी अपने घरों में आने से परहेज कर रहे है कि कहीं पुलिस उन्हें दबोच न ले, खैर जो भी पुलिस बवालियों पर से अपना शिकंजा ढील करने के मूड में कत्तई नहीं है तभी तो उनके संम्भावित ठिकानों पर अभी भी दविश दे रही है ।इस मामलें में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ल ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में होने के साथ ही शान्त है, लोग अब धीरे-धीरे अपने घरों को लौंट रहे है, कहा कि जैसे ही स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जायेगी इन दोनों गाँव से पुलिस बल पूरी तरह से हटा लिया जायेगा ।