पति की शादी की सूचना पर ससुराल पहुंची विवाहिता को घर में घुसने से रोका

पति की शादी की सूचना पर ससुराल पहुंची विवाहिता को घर में घुसने से रोका

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर मोहल्ला में पति की दूसरी शादी की सूचना पर अपने ससुराल पहुंची विवाहिता को घर में घुसने नहीं दिया। जिस पर महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटि है।

बिहार प्रांत के कैमूर भभुआ जनपद अंतर्गत खलासपुर गांव की रहने वाली मीना देवी गुरूवार की सुबह अपने माईके से हरपुर मोहल्ला स्थित ससुराल पहुंची। महिला का आरोप है कि उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया गया और अभद्रता करते हुए उसे वापस कर दिया। जिस पर महिला ने स्थानीय कोतवाली पहुंच कर ससुराल पक्ष के विरूध नामजद तहरीर दी। विवाहिता ने बताया कि वर्ष 2006 में धूम धाम से हरपुर मोहल्ला निवासी सुनील रजक उर्फ पिंटू के साथ हुआ। शादी के बाद दोनों गुजरात चले गये और वही रहते थे। इस दौरान दो पुत्री 10 वर्षीय निशा‚ 8 वर्षीय निधि और एक पुत्र 7 वर्षीय ओम पैदा हुआ। जिसके बाद बच्चों को अपने पास रख कर मुझे कुछ माह के लिए माइके छोड़ दिया और अज्ञात महिला से शादी कर ली। शादी की सूचना पा कर ससुराल पहुंची तो पति‚ सास और ननद ने उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया। जिसको लेकर कोतवाली में तहरीर दी गयी है। इस संबंध में हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक मंशा राम गुप्ता ने बताया कि पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसकी जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष को बुलाया गया है। जांचोपरान्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।