पूर्व प्राचार्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत

पूर्व प्राचार्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत

सुहवल। थाना अन्तर्गत गरूआमकसूदपुर गाँव स्थित महात्मा गांधी सती स्मारक महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र के खिलाफ महाविद्यालय के सहायक प्रबंधक अरविन्द किशोर राय ने लाखों रूपये के वित्तीय अनिमियत्ता, सहित अन्य मामलें में गुरुवार की शाम को लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने पूर्व प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन शुरू करने के साथ उनकी तलाश भी शुरू कर दी है ।

महाविद्यालय के सहायक प्रबंधक ने पूर्व प्राचार्य के खिलाफ दिए गये तहरीर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व प्राचार्य डाक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र ने महाविद्यालय के चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी के कई कर्मचारियों नाम से अवैध तरीक से चेक काटकर पूर्व में परिसर में स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक से 6 लाख 65 हजार से अधिक रूपये उतार लिए, यही नहीं विश्वविद्यालय से कर्मचारियों के लिए विभिन्न मदों के लिए आया 85 हजार रूपये को बैंक प्रबंधन पर अनुचित दबाव डाल निकाल लिए ।यही नहीं सहायक प्रबंधक ने दिए तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि पूर्व प्राचार्य ने अपने कार्यकाल के दौरान महाविद्यालय के बहुत सारे महत्वपूर्ण अभिलेखों को गायब कर दिया, कहा कि कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, भंडारण पंजिका, पासबुक, चेहरे बुक, कैश बुक, बाऊचर आदि सब जाते समय लेते गये ।जिसके कारण महाविद्यालय को लाखों की आर्थिक क्षति हुई जिससे कि पठन-पाठन से लेकर अन्य कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है ।इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के सहायक प्रबंधक की तहरीर के आधार पर पूर्व प्राचार्य के खिलाफ लाखों रूपये के गबन आदि के मामलें विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है छानबीन शुरू करने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है ।