निःशुल्क हौम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

निःशुल्क हौम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

जमानियां। क्षेत्र के लहुवार गांव में शुक्रवार को स्वर्गीय राम सिंहासन राय की पाचवीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर महावीर होम्योपैथिक क्लिनिक भोजूबीर वाराणसी के चिकित्सक ड अम्बरीष राय द्वारा लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों को दवा वितरण किया गया।

शिविर का उद्घाटन शांति राय ने फीता काटकर किया। शिविर में आये मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा दी गई। शिविर में डां अम्बरीष कुमार राय ने कहा कि राम सिंहासन राय गरीब व असहाय की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उन्हीं की विचारधारा पर चलने का काम किया जा रहा है ताकि गरीबों का इलाज आसानी से हो सके तथा कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पैथी एक ऐसी पद्धति है। जिसमें पुराने तथा जटिल रोगों का इलाज पूर्णतया संभव है। शिविर उपरांत एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें स्वाथ्य से संबंधित जानकारी वाराणसी के चिकित्सक डां अम्बरीष कुमार राय के द्वारा ग्रामीणों को दी गई तथा साथ मे यह भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि चीन से आये कॅरोना वायरस से बिल्कुल डरने की जरूरत नही है होमियोपैथी से इसका इलाज पूर्णतया संभव है । इस दौरान डॉ डी.के.पाण्डेय, डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ मनोज गुप्ता, पूर्व जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद राय को डॉ अम्बरीष कुमार राय ने सम्मानित किया। शिविर का संचालन अरुण कुमार राय ने किया।