शिक्षार्थी राष्ट्र निर्माण में करें योगदान-डॉ संजय कुमार सिंह

शिक्षार्थी राष्ट्र निर्माण में करें योगदान-डॉ संजय कुमार सिंह

जमानियां। स्थानीय हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जमानियां गाजीपुर के अंग्रेजी विभाग के जूनियर्स शिक्षार्थियों ने अपने सीनियर्स को भव्य विदाई दी। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आपने इस कार्यक्रम को सजाया है ऐसे ही अपने जीवन को संवारिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कीजिए। मैं आपसे अपील करूंगा कि आपकी परीक्षाएं सन्निकट हैं इसलिए खूब परिश्रम कीजिए और परीक्षा सहित जीवन में उच्चतम सफलता अर्जित करें।

हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस शानदार आयोजन के लिए मैं आयोजन मंडल को हार्दिक बधाई देता हूं। वस्तुतः साहित्य जीवन मूल्यों को संरक्षित करता है और आप साहित्य के विद्यार्थी हैं इसलिए आप सब यहां से विदा होकर सामाजिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे ऐसा मुझे विश्वास है। महाविद्यालय आई. क्यू. ए.सी.प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने कहा है कि मानव जीवन सृष्टि का प्रकृति प्रदत्त वरदान है। आप लोग महाविद्यालय के सुवासित पुष्प हैं अपनी सुगन्ध से जग महकाएं यही आपसे अपेक्षा है। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह ने अपने शिक्षण जीवन के अनुभवों को सुनाते हुए कहा कि मेरे पूरे अध्यापकीय जीवन में इतनी शालीन बैच नहीं मिली। आप सबों के माता पिता को मैं प्रणाम करता हूं कि उन्होंने आपको उच्च संस्कारों से अभिसिंचित कर आपको सुयोग्य नागरिक बनाने की दिशा में मजबूत प्रयत्न किया है। आप जीवन में उद्दाम ऊंचाइयां हासिल करें यही मेरी शुभकामनाएं है।

विदाई समारोह को हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ.अबुल लैस अंसारी, डॉ.रविन्द्र कुमार मिश्र, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ.अमित कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अवधेश कुमार राव, प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ यादव, कुणाल मौर्या, उपाध्यक्ष सुनिल कुमार चौरसिया,रौशन सिंह, शना परवीन, बुशरा परवीन, आकांक्षा तिवारी, शानू, रूपा, नाजिया परवीन, अनुष्का, ज्योति, पल्लवी द्विवेदी,। अंकिता, इरा, अल्का, लवकुश, विकास, अविनाश, कृष्णा, मनीष, विशाल, साहिल, राहुल, मिन्हाजुल आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह एवं संयुक्त संचालन पल्लवी सिंह एवं साजिया परवीन ने किया।