बच्चों में छूपी प्रतिभा में निखार लाने की जरूरत:उपजिलाधिकारी

बच्चों में छूपी प्रतिभा में निखार लाने की जरूरत:उपजिलाधिकारी

दिलदारनगर (गाजीपुर) : रक्सहां गांव स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।चेयरमैन शाकिर खां ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया।शिशु से कक्षा 10 वी तक के छात्र छात्राओं ने ,जलेबी व नीबू रेस सहित 20,100 व रिले रेस ,लंबी कूद में भाग लिया।प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब ब्लू हाउस को मिला।
चार हाउसों के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी ।इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुत तथा विभिन्न परिधानों से सजे नन्हें मुन्ने बच्चें आकर्षण का केंद्र बने रहे।चेयरमैन शाकिब खां और समिति के लोगों ने मशाल जलाया तब जाकर प्रतियोगिता शुरू हुई।उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आती है।उन्होंने सत्र 2020 -21 में कक्ष 11 में विज्ञान व वाणिज्य वर्ग खोलने की बात कही।इस मौके पर संरक्षक रियासुदीन खां, शकील खां, मतलूब, आदिल,मसउद,अकबर,बद्रे आलम खां,औरंजेब खां, सैफ खां आदि रहे।डायरेक्टर डॉ एम ए खां ने आगंतुकों के प्रति धन्यबाद ज्ञापित किया।संचालन सुब्बी खां एवं आलोक मिश्रा ने किया।