जमानियां। स्थानीय नगर में स्वच्छता अभियान के तहत सभी वार्डो को चमकाने का कार्य किया जा रहा है और ओडीएफ के बाद लखनऊ से आये कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ लोगों को शपथ दिलायी गयी।
बुधवार को नगर के वार्ड नं 5 लोदीपुर मोहल्ला स्थित राजकीय बालिका इंटर कांलेज के प्रांगण में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। नौ दिवसीय स्वच्छता के प्रति सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत सूत्रधार संस्थान के लोगों ने पूरे नगर में जगह-जगह नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर उसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया। संस्थान द्वारा गांधी तिराहे से जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इसके पश्चात हरपुर, जुनेदपुर, पटखौलिया, मल्लाह टोली, सोनार टोली, कूरैसी मोहल्ला समेत 25 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जनता से घर पर शौचालय का निर्माण कराने और खुले में शौच न करने की अपील भी की गई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर ने कहा कि स्वच्छता समाज की जरूरत के साथ अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने की जरूरत है। कहा कि जो स्वच्छ है, वो स्वत: ही अनुशासित और स्वस्थ्य है। इस अवसर पर एसबीएम प्रभारी विजय शंकर राय, सुभाष राम, एजाज अहमद, उधव पाण्डेय, वैंकटेश जायसवाल, राम सूरत राम, लक्षमन राम आदि सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रा मौजूद रहे।