ग्राम प्रधान ने कम्बल देकर आँख का आपरेशन कराने वालों को किया विदा

ग्राम प्रधान ने कम्बल देकर आँख का आपरेशन कराने वालों को किया विदा

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में विगत दिनों अखंड ज्योति आई संस्थान के द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर के परीक्षण के बाद गुरुवार को 120 लोगो का एक दल आंखों के ऑपरेशन हेतु बलिया रवाना हुआ। ज्ञात हो की अखंड ज्योति संस्थान मस्तीचक द्वारा स्थानीय गांव के पंचायत भवन कार्यालय के परिसर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने अपने नेत्र का परीक्षण कराया।

उनमें से 120 लोगों के आंखों के ऑपरेशन कराने का सुझाव चिकित्सकों द्वारा दिया गया था साथ ही उन्हें एक समय भी निर्धारित किया गया था कि उक्त तिथि पर अस्पताल पहुंचकर वे अपने आंखों का निशुल्क ऑपरेशन करवा सकते हैं। जिस पर आज गुरुवार को क्षेत्र के 120 लोग ग्राम पंचायत कार्यालय गहमर से बलिया के लिए सामूहिक रुप से रवाना हुए । जिस पर ग्राम प्रधान गहमर मीरा चौरसिया ने प्रत्येक लोगों को कंबल देकर विदा किया। उक्त अवसर पर हे राम सिंह, दुर्गा चौरसिया,रितेश प्रधान,अंजनी गुप्ता, मंगरु राम ,धीरज आदि लोग मौजूद रहे।