दिव्यांगजन हेतु निशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का होगा आयोजन

दिव्यांगजन हेतु निशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का होगा आयोजन

गाजीपुर। जनपद में दिव्यांगजन हेतु निशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन आगामी 22 फरवरी से होगा। इसकी सूचना जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने अपने कैंप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा दी।

सीएमओ जीसी मौर्य की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि 0 से 24 वर्ष के दिव्यांगजन हेतु निशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिल्ली से आए कुशल चिकित्सकों द्वारा परीक्षण और ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा, उन्होंने बताया कि आगामी 22 फरवरी और 23 फरवरी को पंजीकरण कर दिव्यांग मरीज़ों का परीक्षण किया जाएगा और 23 व 24 फरवरी 2020 को चयनित दिव्यांग जनों का ऑपरेशन जिला अस्पताल गोरा बाजार में आयोजित किया जाएगा जो कि बिल्कुल निशुल्क होगा। उन्होंने बताया कि सभी विकास खंडों एवं नगर पालिका, नगर पंचायत के लाभार्थियों का परीक्षण निर्धारित तिथि को जिला चिकित्सालय में करके ऑपरेशन किया जाएगा।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग ऐसे पात्र, दिव्यांगजनो को लेकर आए जिनकी निशुल्क सर्जरी कर इलाज किया जा सके। इस मौके पर सीएमओ जीसी मौर्य ने जानकारी दी कि चयनित लाभार्थियों का ऑपरेशन, अस्पताल में रखने, खाने-पीने, दवाओं आदि सभी चीजें निशुल्क प्रदान की जाएंगी।