गहमर(गाजीपुर)। बिहार में पूर्णतया शराबबंदी के बाद लोगों को शराब की तस्करी करने का एक नया धंधा मिल गया है। कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अधिकांश लोग इस धंधे में उतर रहे हैं । वहीं पुलिस भी अपनी पैनी नजर इन पर जमाए बैठी है।
प्रतिदिन कोई न कोई शराब की खेप के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ रहा है। रविवार की शाम 5:30 बजे 48 टेट्रा पाउच अंग्रेजी शराब और 45 सीसी देसी शराब के साथ गहमर पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक भूपेंद्र कुमार मयहमराह देवल पिकेट के पास बिना नंबर की एक बाइक जाती दिखी पुलिस ने बाइक को रुकवाने पर बाइक सवार बाइक लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 48 टेट्रा पाउच अंग्रेजी शराब और 45 सीसी देसी शराब के कुल 2 पेटी बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भोला राजभर पुत्र गोपाल राजभर निवासी उनवास बक्सर बिहार और शैलेष कुमार शाह पुत्र दयाशंकर प्रसाद साह निवासी उनवास बक्सर बिहार के रूप में हुई । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि 48 टेट्रा पाउच अंग्रेजी शराब और 45 सीसी देसी अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति को धारा 60/72 में गिरफ्तार कर अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है और उनके बाइक को जप्त कर लिया गया है।