वाहन चेकिंग के दौरान गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर नहर पुलिया के पास संदिग्ध वाहन से चेकिंग के दौरान मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे एक किलो 400 ग्राम गांजा के साथ युवक को पुलिस ने धर दबोचा। जिसका मेडिकल करा कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सुबह सामान्य गस्त किया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि ओपल कोर्सा एक सफेद कार से नाजायज गांजा तस्करी की जा रही है। जिस पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने गस्त कर रहे उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को सचेत किया और स्वम भी मौके पर पहुंच गये। कुछ देर बाद सैय्यदराजा की ओर से आ रही सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। जिसको पुलिस ने बड़ेसर नहर पुलिया के पास रोकवाया और वाहन चेकिंग के दौरान 1 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त ऋषिकांत राय निवासी सैदाबाद को गिरफ्तार कर लिया। जिसे मय वाहन कोतवाली लाया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक ओपल कोर्सा कार से नाजायज गांजा की तस्करी की जा रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है। पकड़े गये अभियुक्त के विरूध धारा 8 ⁄ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि वाहन को सीज कर दिया गया है। टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी‚ आनन्द शर्मा‚ सुशील कुमार‚ मंगल यादव‚ राजेन्द्र प्रसाद आदि रहे।