जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग युवती के साथ मारपीट के बाद दुष्कर्म का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी में जुट गई और युवती को मेडिकल मुआयना के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग युवती के माता पिता व भाई गुरुवार को शादी में गए थे युवती घर में अकेले थी। शुक्रवार की सुबह वह घर के बाहर कूड़ा फेंकने निकली तो पड़ोस का ही एक युवक उसे पकड़ कर बगल स्थित कमरें में ले जाने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो दरिंदा युवक उसे डंडा से उसे मार पीट कर घायल कर दिया। उसके बाद दुष्कर्म कर उसे छोड़ कर भाग निकला। बदहवास हालत में युवती बाहर आई और घटना की जानकारी अगल बगल के लोगों को दी। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन दोपहर बाद घर पहुंचे तो रोती बिलखती पुत्री ने पूरी आप बीती सुनाई। इसके बाद परिजन ग्रामीणों संग पुत्री को लेकर देर शाम कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। पिता के तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक के गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। बताया कि युवती को दाहिने आंख के पास सहित शरीर के कई जगहों पर चोटे आयी है।