सुहवल। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार आज सुबह करीब दस बजे अपने विशेष सैलून से वाराणसी से अपने विभागीय अधिकारियों एवं अपने परिजनों के साथ औडिहार तरावं के हो रहे दोहरिकरण जिसकी लागत करीब 45 करोड़ एवं लंम्बाई करीब दस किमी है, मातहतों संग घंटों निरीक्षण किया एवं तेजी से चल रहे कार्यों पर संतोष जताया ,वहाँ से सीधे गाजीपुर सीटी रेलवे स्टेशन पहुंचे जहाँ स्टेशन अधीक्षक ने उनका स्वागत किया ,इसके बाद वहाँ से सडक मार्ग से वाहनों के काफिले के साथ जिलामुख्यालय स्थित रेलवे ट्रेनिंग सेंटर पहुंच निरीक्षण करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली, इसके तुरंत बाद सडक मार्ग से ही उनका काफिला सीधे गाजीपुर घाट स्टेशन स्थित आर वी एन एल के गेस्ट-हाउस पहुँचा ,जहां आर वी एन एल के सीपीएम विकास चंद्रा ने उन्हें वीडियो फिल्म के जरिए पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी देने के साथ ही अब तक हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सौंपी, तेजी से चल रहे कार्यों पर उन्होंने संतोष जताया, साथ ही सलाह दी कि इस पहले चरण के परियोजना को हर हाल में निर्धारित समय में पूरा होना है, उसका ध्यान दिया जाए, इसके उपरांत वहाँ से सडक मार्ग के जरिए दर्जनों वाहनों के काफिलें संग हमीद सेतु के बगल में गंगा नदी पर बन रहे रेल कम रोड ब्रिज का पुल के उपर से जायजा लिया,फिर मेदनीपुर की तरफ कार्य स्थल पहुंचे जहाँ उन्हें सुपरस्ट्रक्चर, स्पैन के पुलिंग, एप्रोच के लिए बन रहे पीलरों, आदि के बारे में जानकारी हासिंल की, इसके बाद रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार अपने पूरे परिवार एवं मातहतों संग नाव में सवार होकर नौका विहार करने के साथ ही निरीक्षण भी किया, इसके उपरांत गंगा की तलहटियों में खेल का आनन्द लिया, लगे टैंट में सभी के साथ भोजनोपरांत वह वाराणसी के लिए रवाना हो गये ।वहीं उनके पूर्व निर्धारित आगमन को लेकर विभाग सहित कार्यदायी संस्थान पूरी तरह से चौकस रहे,कहीं से निरीक्षण में कोई कमी न रहे इसकी पूरी तैयारी एक दिन पहले ही कर ली गई थी, निरीक्षण के दौरान डी आर एम ने परिजनों संग गंगा पूजन भी किया ।सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर आर पी एफ, जी आर पी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही ।इस मामलें में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया कि औडिहार -तरावं के बीच चल रहे दोहरीकरण का कार्य आगामी मार्च के अन्तिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा, जिसके बाद ट्रायल ट्रेन से निरीक्षण के उपरांत ट्रेनों का संचालन शुरू होगा, साथ ही उन्होंने बताया कि गाजीपुर -बलियां-छपरा रेल खंड के दोहरीकरण का काम भी काफी तेजी से जारी है ।जिसे मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जायेगा ।कहा कि ताडीघाट मऊ रेल खंड के विस्तारिकरण को लेकर पहले चरण का काम युद्ध स्तर पर जारी है जिसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जायेगा, कहा कि इस महत्वपूर्ण परियोजना के पूरा होने का बाद गाजीपुर देश के विभिन्न रेल खंडो से जुड जायेगा । इस निरीक्षण के दौरान आर वी एन एल के पीडी सत्यम् कुमार, सी पी एम विकास चंद्रा,पी सी मोहराना, पी एन डार जी जी एम अफरोज अहमद कापरा, सुनील कुमार सिंह डी पी एम, अजय राय सर्वेयर, रीतेश, जी पी टी के जी एम गौतम सरकार, डी पी एम मनोज थपियाल, आर वी एन एल मैनेजर, मदन लाल गुप्ता, राकेश रंजन, गौरव गुप्ता, ए के वर्मा,आदि मौजूद रहे ।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inखबर ⁄ समाचार
जमानियां:न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
05-11-2024
Posted inअपराध
युवती को युवक द्वारा ब्लैकमेल करने के मामले पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
05-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
जमानियां : समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सपन्न
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
05-11-2024
Posted inअपराध
जमानतदारों को बुलाने जा रहे युवक को पीटा
Posted by
By
रतन श्रीवास्तव
05-11-2024