फैंका जाल निकली मोटरसाइकिल

फैंका जाल निकली मोटरसाइकिल

जमानियां। स्थानीय थाना क्षेत्र के कपूरा घाट के पास मछली मार रहे मछुआरे के जाल में शनिवार को मछली की जगह बाइक फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।

नगर के कपूरा घाट के पास रोज की तरह शनिवार को भी दिन में करीब 11 बजे चौधरी मुहल्ला निवासी मल्लाह माधव निषाद ने मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका। जाल निकालते समय भारी लगने पर वह गदगद हो गया। उसे लगा कि जाल में बड़ी मछली फंसी है जिस कारण उसे खींचने में परेशानी हो रही है। जब मछुआरों ने पानी के भीतर गोता लगाकर जाल को टटोला तो उसमें बाइक को फंसा देख वह हैरान रह गए। घंटों मशक्कत के बाद जाल सहित बाइक को बाहर निकाला गया। जाल में बाइक देख नगर में सनसनी फैल गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। मौके पर पहुंची पुलिस मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। बताया जा रहा है कि गंगा में जो बाइक मिली है वह वर्ष 2009 कि है और उसका अब तक नंबर काफी पुराना है। लोगों में चर्चा रही कि अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की मोटर साइकिल को पीपा पुल से पुलिस के पकड़े जाने के डर से फेंक दिया गया है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक पैशन-प्रो मोटर साइकिल मछुआरों की सूचना पर कोतवाली लाई गई है। वाहन संख्या‚ चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर खोजबीन की जाएगी। इसकी जांच की जा रही है।