ज़मानियां। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को कुमार लॉन में किया गया। जिसमें नपा कर्मचारियों सहित सभासदो और उपस्थित लोगों को प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एहसान जफर ने कहा कि आयोजित स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का उद्देश्य वार्ड की साफ सफाई रखना है। जो वार्ड इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को मिशन के रूप में लेकर अपने आस पास सहित समाज को साफ रखने की जरूरत है ताकि अपने समाज सहित देश को स्वच्छ रखा जा सके। सेमिनार में उपस्थित नगरवासियों को सम्बोधित करते हुए। ज्ञात हो कि शासन की ओर से 2122 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 19 सौ शौचालय का निर्माण किया जा चुका है। बाकि बचे हुए शौचालय के निर्माण भी तेजी से कराया जा रहा है। इआे जमानियां श्रीचन्द्र ने बताया कि नपा के कुल 25 वार्डो में स्वच्छता को लेकर 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच अभियान चलाया जा रहा है । जो वार्ड सबसे स्वच्छ रहेगा उस वार्ड के सभासद को सम्मानित किया जाएगा। खुले में शौच करने से स्वस्थ्य के साथ समाज में गंदगी फैल रही है। इस मौके पर स्वच्छता मिशन प्रभारी विजय शंकर राय, मो आसिफ खां, एजाज अहमद, उमराव यादव, वेंकेटेश जायसवाल, प्रमोद यादव, शाहिद नियाजी, नेहाल शेख मंसूरी, अरविन्द राय, विजय शंकर शर्मा, सन्तोष कुमार कश्यप, दानिश, गोबर्धन तिवारी आदि नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे। अध्यक्ष्ता श्रीचन्द्र एवं संचालन सभासद उद्धव पांडेय ने किया।