नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान कार्यक्रम को गति देने हेतु बैठक सम्पन्न

नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान कार्यक्रम को गति देने हेतु बैठक सम्पन्न

गाजीपुर।जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद में नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान कार्यक्रम को गति देने हेतु जिला पंचायत सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों एंव कर्मचारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में उन्होनें नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान कार्यक्रम से सम्बन्धित भूमिका एंव उत्तरदायित्वो को विस्तारपूर्वक बताया।जिलाधिकारी के.बालाजी ने कहा कि 20 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सशक्तिकरण संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया।पूरे एक माह तक इस कार्यक्रम को जनपद के समस्त ब्लाक स्तर पर चलाया जा रहा हैैै । 09 दिसम्बर को समस्त ब्लाको पर प्रत्येक दो से तीन ग्राम पंचायतो में नारी सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में महिला पुलिस द्वारा आत्मरक्षा, महिला शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो अभियान, आगनवॉड़ी कार्यकत्री बाल पोषण मिशन का प्रचार, आशा बहुए द्वारा मुफ्त आयरन टेबलेट का वितरण एवं प्रजनन स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता जानकारियों का प्रचार प्रसार करेगीं। महिला एस0एच0जी0 सदस्यो वित्तीय प्रबन्ध सम्बंधी जानकारियों एंव विभिन्न सरकारी उद्यमी योजनाओ जिसमें मुद्रा, जन धन योजना, स्टैंड अप इंडिया इत्यादि के विषय में जागरूकता फैलाई जायेगी। महिलाओ के जीवन स्तर को बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय,अन्त्योंदय कार्ड, पेंशन, विवाह पंजीकरण,कृष्ण कुटीर, स्वाधार गृह, महिलाओ के सुरक्षा हेतु 181 वुमेन हेल्पलाईन , एंटी रोमियों, मिशन इन्द्र धनुष, प्रधानमंत्री मातृत्व बंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अहिल्याबाई कन्या निःशुल्क शिक्षा, कौशल विकास मिशन, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ योजना, एस0ए0जी0योजना, के बारे मे जागरूक किया जाये। सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी समस्त कार्यक्रम की फोटोग्राफस व्हाट्सअप मो0नं0 9450565519 पर भेजते हुए दिये गये प्रारूप में लाभार्थियो से संतुष्टिकरण का फीडबैक अवश्य भरेंगे। 20 दिसंबर को जनपद स्तर पर इसका समापन एंव नारी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम हेतु नामित विभागो में स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग, महिला कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा,पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने दायित्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभायेगे। इस अभियान में शिक्षा, स्वरोजगार,स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वच्छता तथा सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों का समावेश होगा। अभियान के तहत 11 सदस्यी महिला अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीम गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर महिलाओं को प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देगीं एवं केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में जागरूक करेंगी। बैठक में एस0पी0 सिटी प्रदीप दूबे, जिला विकास अधिकारी एम0लाल, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सी0डी0पी0ओ0, सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी, एम0ओ0वाई0सी0 एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।