करेंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

करेंट की चपेट में आने से छात्र की मौत

सुहवल। थाना क्षेत्र के खजुहां गाँव में मंगलवार की अपराह्न करीब 12 बजे हाईस्कूल का छात्र श्रवण कुमार पुत्र रामनिवास बिन्द उम्र करीब 16 वर्ष जो अपने घर में स्नान करने के लिए टुल्लु पंम्प के होल्डर को जोड रहा था तभी अचानक विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से मौत हो गई ,सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया ।

मालूम हो कि होली के दिन अपने साथियों के साथ रंग खेल घर वापस आ रहे छात्र श्रवण को साथियों ने ट्यूबवेल पर ही स्नान कर घर जाने की बात कही लेकिन छात्र ने दोस्तों की बातों को अनसुना कर घर पर ही स्नान करने की बात कही अपने घर पहुंच श्रवण ने घर में टुल्लू के कनेक्शन को बोर्ड में जोडने लगा इसी दौरान उसका हाथ विद्युत प्रवाह के चपेट में आ गया,उसके स्नान करने में देर होने पर जब उसके परिजन घर के आगंन में पहुँचे देखा तो उनके होश पाख्ता हो गये श्रवण अचेत अवस्था में गिरा पडा था, आननफानन में परिजनों ने उसे वाहन से सोनवल स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गये जहाँ उसकी गंभीर हालत देख चिकित्सक ने जिलामुख्यालय के लिए रेफर कर दिया, जहाँ रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई ।पुत्र के मौत की खबर जब उसकी मां उषा देवी को हुई तो वह बदहवास हो गई ।अन्य परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया, परिजनों के मुताबिक मृत छात्र दो भाईयों में छोटा था वह इसी वर्ष हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दिया था, मृतक छात्र के पिता कृषि कर किसी तरह परिवार का जीविकोपार्जन चलाते है बडा भाई अमन बाहर प्राइवेट नौकरी करता है, ग्रामीणों के अनुसार मृत छात्र काफी सरल स्वभाव का था ।