डब्ल्यूएचओ टीम ने दस बेड के कोरोना आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

डब्ल्यूएचओ टीम ने दस बेड के कोरोना आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर है। इसके लिए जनपद में की गयी तैयारियों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) की टीम भी बराबर नजर रख रही है। डब्ल्यूएचओ के सब रीजनल टीम लीडर आशा राघवन ने गोरा बाजार स्थित जिला अस्पताल में बने 10 बेड के कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली गई और तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की गयी ।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि 11 मार्च को यह टीम जिला अस्पताल पहुंची थी और कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर जानकारी ली और जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया कि इसी संबंध में जिला अस्पताल के सभागार में 13 मार्च को वार्ड से संबंधित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक होगी और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य ने बताया कि इसी को लेकर गुरुवार को शासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी जिसमें जिला सर्विलांस अधिकारी, डीसीपीएम, डीपीएम, महिला और पुरुष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मेट्रन, सिस्टर इंचार्ज, हॉस्पिटल मैनेजर, जिला क्वालिटी कंसलटेंट के साथ ही ब्लॉक के बीपीएम, बीसीपीएम और एचईओ भी शामिल हुये। उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिली जानकारी के आधार पर ब्लॉक से सभी लोग अपने-अपने ब्लॉक पर आशा, एएनएम एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे।

इस दौरान सीएमएस डॉ निसार, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ तनवीर, डब्ल्यूएचओ के विजय प्रकाश, पूर्व सीएमएस डॉ डीके चौधरी आदि उपस्थित रहे।