पिता के सपनों को पूरा कर पियूष ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

पिता के सपनों को पूरा कर पियूष ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

मरदह(गाजीपुर)। स्थानीय गाँव निवासी पियूष वर्नवाल का रेलवे विभाग में आसिडेन्ट लोको पायलट पद पर चयन होने से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

जयप्रकाश वर्नवाल के दो पुत्रों में छोटा पुत्र पियूष वर्नवाल ने कड़ी मेहनत से इस पद को पाकर पिता के सपनों को चार चाँद लगाया। चयन की सूचना मिलते ही परिजनों सहित पूरे गाँव में खुशी का माहौल ब्याप्त हो गया। पिता जयप्रकाश वर्नवाल फुटपाथ पर कपड़ा की दुकान लगाकर गृहस्थी के साथ ही अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए निरंतर कठिन परिश्रम कर रहे थे। उनका सपना था कि बेटा पढ़ लिखकर हमारा नाम रोशन करे। पियुष वर्नवाल की प्रारम्भिक शिक्षा गांव पर स्थित माता तपेश्वरी इण्टर कालेज से इंटरमीडिएट तक की परीक्षा उत्तीर्ण की,उसके बाद पालिटेक्निक कालेज फैजाबाद से पालिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया। सन् 2018 के पहली परीक्षा में ही सफलता ने कदम चूमे और जब परिणाम आया तो माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पियूष ने अपने इस सफलता पर बाबा जगरनाथ वर्नवाल,दादी रमा देवी, बहन प्रीती वर्नवाल की प्रेरणा बताया और बङे भाई अरूण वर्नवाल व माता मंजू देवी का श्रेय बताया। माता-पिता बड़े भाई की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। मेहनत और लगन कभी नाकाम नहीं होती हमेशा कामयाबी कदम चुमती है। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान उमरावती सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह, सिंहासन पाण्डेय, संतोष प्रजापति, दिनेश वर्मा, प्रवीण पटवा, राहुल सिंह, संदीप सिंह, विनोद जायसवाल सहित सैकङो ग्रामीणों ने पियूष की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की