कोरोना महामारी के कारण वर्कशाप स्थगित

कोरोना महामारी के कारण वर्कशाप स्थगित

जमानिया। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रस्तावित पीएचडी कोर्सवर्क का रिसर्च मेथाडोलॉजी का प्रस्तावित 15,16 व 17 मार्च 2020 का वर्कशॉप कोरोना वाइरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया।

कोर्स वर्क प्रभारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री द्वारा आहूत आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने बताया कि आसन्न महामारी के संकट को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है।कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 मार्च 2020 तक उत्तर प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और प्राविधिक शिक्षा के सभी विद्यालयों को बंद करने के दिशा निर्देश दिए हैं इसी का संज्ञान लेते हुए आपात बैठक कर अगली सूचना तक के लिए वर्कशाप स्थगित किया गया । संबंधित शोधार्थियों को अगली तिथि की सूचना स्थिति सामान्य होने पर संप्रेषित की जाएगी। बैठक में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ (श्रीमती) विमला देवी, इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.शशि नाथ सिंह, अाई. क्यू. ए.सी.प्रभारी डॉ.अरुण कुमार, शोध निर्देशक डॉ.संजय कुमार सिंह,लेखाकार सत्य प्रकाश सिंह, कोर्स वर्क सहयोगी प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।