खाते से चार बार में निकले 39 हजार रूपये

खाते से चार बार में निकले 39 हजार रूपये

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर गांव के मुसहर बस्‍ती निवासी सीता राम के खाते से अज्ञात लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिये आया चालीस हजार रूपये निकाल अज्ञात लोगों ने निकाल गया। जिसकी श‍िकायत पिडित ने उपजिलाधिकारी से की।

पिडित सीता राम कें अनुसार गाजीपुर टेजरी से 6 नवंबर 2018 को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए पहली किस्‍त 40 हजार रूपये खाते में भेजा गया। इसके लिए उनके द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा जमानियां स्‍टेशन नया खाता खोला गया था। जिसके बाद उनके खाते से 17, 18, 19 नवंबर को दस दस हजार रूपये निकाले गये। वही 20 नवंबर को 9 हजार रूपये निकल गये। इस बात से अंजान सीता राम जब शनिवार को बैंक से आवास निर्माण शुरू करने के लिए पैसा निकालने पहुंचा तो अवाक रह गया । उसके खाते में एक भी रूपया नही था। जिस पर वह मायुश हो कर घर लौट गया अौर अपने सगे संबंधितयों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद गांव के लोगों के साथ रविवार की सुबह उपजिला‍धिकारी को प्रार्थना पर सौंप कर निकाले गये पैसे की जांच की गुहार लगाई। जिस पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्‍ता ने जांच का भरोसा दिया और दोषी के विरूद्ध कडी कार्यवाही का आश्‍वासन दिया। जिस पर ग्रामीण वापस लौटे। ग्रामीणों का कहना है कि खाते पर चेक, एटीएम आदि नही है बावजूद इसके खाते से पैसा निकल जाना बैंक के कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है।