ब्लाक प्रमुख जमानियाँ के खिलाफ पड़ा अविश्वास

ब्लाक प्रमुख जमानियाँ के खिलाफ पड़ा अविश्वास

गाजीपुर।जमानियाँ विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने ब्लाक प्रमुख सीमा यादव के खिलाफ सोमवार को जिलाधिकारी को अविश्वास पत्र सौपा।अविश्वास की खबर मिलते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिवंश यादव के नेतृत्व में 91 बीडीसी सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौपा।प्रस्ताव लेते हुए जिलाधिकारी ने शपथ पत्रों की जांच के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिवंश यादव ने आरोप लगाया कि जब से सीमा यादव ब्लाक प्रमुख बनी है ब्लॉक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। किसी भी क्षेत्र पंचायत की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।वर्तमान समय में जमानिया विकास खंड में कुल 130 बीडीसी सदस्य हैं।ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर 2017 को क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिवंश यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को अविश्वास पत्र दिया गया था।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अविश्वास प्रस्ताव पर 27 नवम्बर 2017 को बैठक कर मतदान हुआ जिसमें ब्लाक प्रमुख सीमा यादव एक मत से अपनी कुर्सी बचाने में सफल रही।नियमानुशार एक वर्ष बाद ही पुनः अविश्वास प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत सदस्य ला सकते हैै।एक वर्ष पूरा होने के बाद पुनः अविश्वास प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौप कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक राजनीत में गर्माहट पैदा कर दिये।