गाजीपुर।समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सोमवार को विश्व दिब्यांग दिवस के शुभ अवसर पर सरकारी विद्यालय में पड़ने वाले दिव्यांग बच्चे द्वारा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृति कार्यक्रम में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय बबेड़ी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने सरवस्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
दिब्यांग बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, छात्र पवन, परवेज अली, सत्येन्द्र द्वारा गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चो एवं महिलाओं तथा अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि विश्व दिब्यांगता दिवस-2018 आज का दिन बहुत ही शुभ रहा है। विधाता की इस रचना को मुख्य धारा में लाना है जिससे शिक्षा विभाग की मुख्य योगदान रहा है। उन्होने बेसिक शिक्षा विभाग की लगी टीम को बधाई दी। जो इन बच्चो में बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान दिया। बच्चो को शुभकामनाए देते हुए कहा कि ये बच्चे एक दिन हिन्दुस्तान के भविष्य के रूप में अपनी पहचान बनागे। बेसिक शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया कि इन बच्चो का कार्यक्रम महीने 2 महीने में अवश्य करा ले जिससे बच्चो में उत्साह एवं लगन व जागृती की भावना उत्पन्न हो। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत, देशगीत गुड़िया व सलोनी, निर्गुन परवेज अली व पवन, नृत्य कार्यक्रम सुरेखा अभिलाषा, संख्या नन्दनी, पूजा, मधु किरन व तन्नू तथा राष्ट्रगीत नीलम, लालमुनी, भगवान, पवन द्वारा किया गया। छूकर पहचानों प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, मेढ़क दौड़, चम्मच दौड़, मूंगफली तोड़ो प्रतियोगिता,गुब्बारा फुलावो एवं फोड़ो, कला एव सुलेख प्रतियोगिता दिब्यांग बच्चो द्वारा कराया गया जिसमें सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने गॉव में आगंनवाडी व 5 कम्पोड टायलेट की समस्या को देखते हुए प्रधान को जल्द से जल्द जमीन चिन्हित कर जितना जल्दी जमीन उपलब्ध करा देने उतना जल्द कार्य शुरू हो जायेगा। कहा कि गॉव में आगंनवाडी व 5 कम्बोड टायलेट अवश्य बनेगा।
इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार, समन्वयक समेकित शिक्षा अधिकारी अनुपम गुप्ता, प्रथमिक विद्यालय के शिक्षक, ग्रामप्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आमघाट
गॉधी पार्क में जिला स्तरीय दिब्यांग खेल कूद प्रतियोगिता का शुभरम्भ मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया द्वारा किया गया। जिसमें बच्चो द्वारा पिछे हाथ बाधकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चो को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। दिब्यांगो द्वारा विलचेयर प्राप्त किये गये। 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम विजेता देवचन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी ने माला डालकर स्वागत किया और प्रमाण -पत्र देकर धन्यवाद दिया और इलेक्ट्रीक साइकिल देने का वादा भी किया। द्वितीय विजेता रविप्रकाश को रोजगार देने तथा तृतीय विजेता राजाराम को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विशेष सहयोगी रोटरी क्लब की संरक्षिका सविता सिंह एवं समर्पण संस्था शास्त्रीनगर के शिक्षक एवं दिब्यांग बच्चे उपस्थित रहे।