निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तिथियों में हुआ परिर्वतन

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तिथियों में हुआ परिर्वतन

गाजीपुर।अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी अनिल कुमार उपाध्याय के अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में रोल आब्जर्वर के द्वितीय भ्रमण के दौरान दावे और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि के सम्बन्ध में जनपद के समस्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की उपस्थित में बैठक जिला पंचायत सभागर में सम्पन्न हुआ।

उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01.01.2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियों के निस्तारण से अन्तिम प्रकाशन तक की गतिविधियों की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। जिसमें दावे और आपत्तियों के निस्तारण की अवधि 10.12.2018 को बढाकर दिनांक 22.12.2018 करते हुए नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 15.01.2019 के स्थान पर अब 31.01.2019 को किये जाने के आदेश दिये गये है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त सभी फार्मस (फार्म-6, 6ए, 7,8 एंव 8ए) को विलम्बतम 10.12.2018 तक ई0आर0ओ0 नेट पर अपलोडिंग किया जाना है जो सायं 05 बजे तक नेट पर नये फार्मस की अपलोडिंग का कार्य बन्द कर दिया जायेगा। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओ को रखा जिसके निस्तारण हेतु उन्होने संम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अवस्थी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार एवं राजनैतिक दलो से भानु प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, डा0 मारकण्डेय सिंह काग्रेस, रविकान्त राय, निजामुद्दीन खान सपा, कमलेश गौतम, सुभाष राम सिपाही, अजय कुमार गौतम ब.स.पा, श्यामराय तिवारी उपस्थित थे।