प्रबंधक ने दिखाई दरियादिली

प्रबंधक ने दिखाई दरियादिली

बिरनो(गाजीपुर)। कोरोना वायरस महामारी के बीच क्षेत्र के हरिशंकर महाविद्यालय जमुआरी बहलोलपुर बिरनो के प्रबंधक शिक्षाविद् रविंद्रनाथ त्रिपाठी एवं शिवकुमार ग्रामीण बालिका इंटर कॉलेज गहिली बसारिखपुर के प्रबंधक प्रशांत कुमार त्रिपाठी ने दरियादिली दिखाते हुए अपने क्षेत्र के गरीब असहाय निर्धन मजदूर दिव्यांग, विधवा, वृद्धा सहित सैकड़ों मजबूर परिवारों को राशन सहित खाद्य पदार्थ का वितरत करते हुए इंसानियत का मिशाल पेश किया।

जिससे कुछ पल के लिए मानों गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। आगे शिक्षाविद् रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं व अभिभावकों, अध्यापक, अध्यापिकाओं से अपनी अपील में कहा कि स्वच्छता के द्वारा ही इस महामारी से निपटा जा सकता है।इस महामारी से डरने की नहीं बल्कि मुकाबला करने की ज़रूरत है। और ये मुकाबला स्वच्छता का ख्याल रखते हुए ही किया जा सकता है। सावधानी न बरतने पर संक्रमण होने का खतरा है। इन बचे हुए दिनों तक घरो से बाहर न निकलें तथा इस बहुमूल्य समय का सदुपयोग करें।