मस्जिदों को किया गया सेनेटाइज

मस्जिदों को किया गया सेनेटाइज

दिलदारनगर । थाना क्षेत्र के चिउटहा गांव स्थित शुक्रवार को एसीएमओ डॉ प्रगति कुमार के नेतृत्व में गाजीपुर और वाराणसी से पहुंची स्वास्थ्य टीम ने जमातियों के संपर्क में आये कुल 9 लोगों का टेस्ट कर उन्हें मरकजी मस्जिद में क्वारंटाइन कर दिया।सभी का स्वैब जांच के लिए बीएचयू भेज दिया गया।वहीं नगर के सभी मस्जिदों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया।

नगर के महुआबाग-विश्वेश्वरगंज स्थित मस्जिद में छिपे तब्लीकि जमात के 11 जमातियों में से एक कि रिपोर्ट गुरुवार को कोरोना पॉज़िटिव आने पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी ओपी आर्य दिलदारनगर पहुंचकर मस्जिदों में दवा का छिड़काव और जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों का स्वैब टेस्ट कराने का निर्देश उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह को दिया । जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस की ओर से जमातियों के संपर्क में आने वाले 9 लोगों की सूची बनाई गई । इसके बाद शुक्रवार को डॉ प्रगति कुमार के साथ गाजीपुर और वारणसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम मरकजी मस्जिद पहुंचकर सभी 9 लोगों का स्वैब टेस्ट ली।पुलिस ने नगर के मस्जिदों के अलावा मरकजी और अरंगी गांव के मस्जिद का सेनिटाइजर से छिड़काव कराया।उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने बताया कि 9 लोग जमातियों के संपर्क में आये है जिनकी रिपोर्ट पुलिस ने दी है।सभी को मस्जिद में क्वारंटाइन कर दिया गया है।