गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 29 दिसम्बर को सम्भावित आगमन पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने मंगलवार को आर0टी0आई0 मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने मंच, हेलिपैड, साफ-सफाई, पानी की छिड़काव, गढ्ढॊ के भराव, बैरिकेटिंग आदि सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होने कार्यदायी संस्था के जे0ई0 से निर्धारित समय में निर्माण से सम्बन्धित अपने सामाग्री को हटाने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि मैदान में पानी छिड़काव, साफ-सफाई हेतु कम से कम 25 सफाई कर्मचारी अपने -अपने फावड़े , तसला एवं अन्य सफाई से सम्बन्धित उपकरण के साथ तैनात होकर कार्य करेगे, तथा मैदान मे बने गढढो में मिट्टी डालकर बराबर करने का निर्देश दिया। सफाई नायक को मैदान के किनारे पेड़ो की झाडिंयो को काटते हुए पेड़ो की छटाई , हेलिपैड एव मंच मरम्मत हेतु पी0डब्ल्यू0डी0 के अभियन्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर शिवशरणप्पा, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, इन्सपेक्टर बृजेश कुमार यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।