जांच से गांव में मचा रहा हडकंप

जांच से गांव में मचा रहा हडकंप

जमानियां। क्षेत्र के सब्‍बलपुर खुर्द गांव में वित्तीय अनियमित्ता‚ भ्रष्टाचार आदि को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर जिला भूमि संरक्षण अधिकारी केके सिंह ने स्थलीय जांच की। जिसमें उन्होंने कई जगहों पर कार्य को संतोष जनक नहीं पाया गया।

जिलाधिकारी के बाला जी के आदेश पर जांच में पहुंचे जिला भूमि संरक्षण अधिकारी के.के. सिंह ने शौचालय, नाली, खडंजा, मिट्टी कार्य, स्‍ट्रीट लाईट, हैडंपप की मरम्मत में गडबडी‚ आवास आवंटन में गडबडी की आदि से संबंधित जांच विस्तार से की गयी। इस दौरान जांच अधिकारी द्वारा ग्रामीणो का बयान दर्ज किया गया और कई जगहों पर फोटोग्राफी व विडियों क्लीप बनायी गयी। शिकायतकर्ता वेदव्‍यास उपाध्‍याय सहित गांव के मनमोहन उपाध्याय, गोरख नाथ आदि का कहना है कि गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये कार्य मानक के अनुरूप नहीं है और गांव में सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी। जिस क्रम में जांच की जा रही है। गांव में विकास कार्यो के नाम पर अनियमित्‍ता बर्ती गयी है। इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी के के सिंह ने बताया कि मिट्टी खंडजा, आर.सी.सी. सड़क, स्‍ट्रीट लाईट, शौचालय, आवास, पक्‍की नाली मरम्‍मत, हैडंपंप मरम्‍मत आदि की जांच की गयी है। जिसमें शौचालय निर्माण में कुछ कमियां पायी गयी है। प्रथम दृष्टीया आरोप सही प्रतित हो रहे है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है। कई लोगो के बयान दर्ज किये गये है और विडियों फोटोग्राफी भी हुई है। वर्तमान समय में भौतिक सत्‍यापन और ब्‍यान दर्ज किये गये है और सड़क, नाली आदि कि नापी भी की गयी है। जिसका अभिलेखों से मिलान किया जाएगा। अभी जांच चल रही है। शुक्रवार को शेष जांच गैस कनेक्‍शन आवंटन की जांच, मनरेगा का कार्य, मिड डे मिल आदि की जांच की जाएगी । जिसके बाद जांच की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।