जमानियां। क्षेत्र हमीदपुर, हेतिमपुर, गायघाट, अभईपुर आदि गांव में बढते ठंठ को देखते हुए पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने गरीबो और जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया।
पूर्व सांसद राधे मोहन ने पहले हमीदपुर, हेतिमपुर, गायघाट अभईपुर आदि गांव के गरीबों स्वार्थ, फूलमती, सरस्वती, अन्तु, धुरा देवी, ममता देवी, शैली देवी, चनवती देवी आदि सहित करीब 100 कम्बल वितरण किया। वही ग्रामीण पूर्व सांसद के हाथ कंबल पा कर खुशी का इजहार किया और सरकार को कोसा। ग्रामीणों का कहना है कि ठंठ को देखते हुए सांसद द्वारा कंबल का वितरण सराहनिय कार्य है जबकि सरकार द्वारा अब तक ठंठ को लेकर कंबल का वितरण नहीं किया गया है। इस दौरान पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने कहा कि सरकार को गरीबो से काई सहोकार नहीं है। यही कारण है कि हाल ही में हुए चुनाव में मुंह की खानी पडी है। जनता सने पूरी तरह से भाजपा का नकार दिया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुबर बिन्द, गुलाम कादीर राईनी, सिंहासन यादव, सांसद प्रतिनिधि कल्लू सिंह, अशोक बिन्द, बृजेश यादव, बजरंगी बिन्द, राम अवतार, चन्द्र भान, बबलू सिंह, मोहन यादव, वंशीधर, अक्षैबर, विपिन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।