34 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्‍न, अधिकारि‍यों ने दिया आशीर्वाद

34 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्‍न, अधिकारि‍यों ने दिया आशीर्वाद

जमानियां। नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित कुमार लॉन में बुधवार को मुख्यमंत्री विवाह योजना अंतर्गत 34 जोड़ों की सामूहिक विवाह रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। जिसमें वर वधू को मंगलमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ अधिकारियों ने आशीर्वाद और सामग्री देर कर विदाई की गयी।

इस विवाह समारोह में एक मुस्लिम जोड़ा का भी निकाह हुआ। हवन मंडप के सामने वर और कन्या ने एक दूसरे के गले मे जयमाल डाल और अग्नि के सामने साथ फेरों की परिक्रमा किया।शादी समारोह में उपस्थित अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। विवाह पंडित राजनाथ सिंह, अशोक कुमार यादव, बृजेन्द्र शर्मा ने कराया । इस मौके पर सभी के लिये भोजन, पानी और नास्ता का प्रबंध किया गया था। सुरक्षा के लिए स्थानीय कोतवाली पुलिस तैनात रही । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल 36 जोड़े ने आवेदन किया था लेकिन 34 जोड़े ही विवाह के लिए पहुंचे । विवाह का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होकर 2 घंटे बाद 2 बजे सम्पन्न हुआ। विवाह संपन्न होने के बाद परिजनों के चेहरे पर खुशी और आंखों में आंसू भरे हुए थे । विवाह के बाद वर वधु अपने अपने परिजनों संग भोजन किए । भोजन करने के बाद सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया । एडीओ समाज कल्याण अधिकारी दिन बंधु कुशवाहा ने बताया कि शादी अनुदान का बीस हजार रुपये जो कन्या के खाते में भेजना है शादी में प्रतिभाग करने वाले कन्या के खाते में भेज दिया जाएगा। विवाह में कन्याओं को विदाई में बकायदे दस हजार रुपये के कीमत के चांदी के ज्वेलरी सेट, बर्तन सेट, साड़ी, विदाई चुनरी और सृंगार का बॉक्स जोड़ों को दिया गया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र मोहन शुक्ला, उपजिलाधिकारी विनय गुप्ता, तहसीलदार आलोक कुमार, खंड विकास अधिकारी नन्हू राम, नपा कर निरीक्षक विजय शंकर राय, अरुण पांडेय, शशि बिन्दु यादव, कोतवाल हेमंत कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे और वर वध्‍ाू को आशीर्वाद दिया।