गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित ‘‘संकल्प से सिद्धि‘‘ विषय गोष्ठी का आयोजन ग्राम विन्दवलिया विकास खण्ड सदर में बुद्धवार को खिताबी देवी ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में 11ः00 बजे से सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि रंम्भादेवी द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले में शौच से मुक्ति पाना बहुत ही जरूरी है।क्योकि प्रदूषण के वजह से तरह-तरह की बिमारिया फैलती है जैसे लकवा, हैजा,मलेरिया, आदि बिमारियां प्रमुख है। उन्होेनें कहा कि जो पैसा हमारे विकास के लिए कार्य करना चाहिए वह पैसा हम दवा में खर्च कर देते है और गरीब के गरीब ही बने रहते है। राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव ने योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के साथ-साथ सनिर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण में लगे मजदूरों का पंजिकरण कराने पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मजदूर का बीमा, बच्चे के पढाने की छात्रवृत्ति एवं महिला मजदूर के लिए बच्चे के जन्म के समय पोषाहार श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षक रामाधार यादव ने कहा कि संकल्प से सिद्धि तभी सम्भव है आज जितना कमाते है उसमे थोडा -थोड़ा बचत करने , बच्चो के शिक्षा स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि रम्भा देवी ने कहा कि अपने घर में शौलालय बनवाए और उसका उपयोग करे, बाहर शौच करने से तमाम बिमारियां फैलती है। कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल बलवन्त ने किया तथा मनोज कुमार एन0वाई0वी0 ने सबका आभार व्यक्त किया।