15 दिन में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नही हुआ तो धनराशि रुकेगी-सीडीओ

15 दिन में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नही हुआ तो धनराशि रुकेगी-सीडीओ

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बुद्धवार को ग्राम सुहवल में सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

3 वर्षो से जर्जर सड़क का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जे0ई0 सुरेश कुमार को कार्य समयान्तराल पूर्ण करने का निर्देश दिया।सुहवल महादेव सड़क का 800 मीटर की दूरी का 5 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराया जाना है। जिसके सापेक्ष पानी के निकास हेतु नाली बनाने के लिए ग्राम प्रधान बच्चन राय को ग्राम पंचायत की निधि से नाली निर्माण कराने को कहा। अवर अभियन्ता प्रथम को सड़क खोदकर बालू डालकर उसके उपर से गिट्टी का प्रयोग कर सड़क गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया और कहा कि 15 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण नही होता है तो निर्माण कार्य में जो धनराशि उपलब्ध है उसे किसी भी कीमत पर निकालने नही दूगा और कार्यवाही निश्चित की जायेगी। पहले नाली के साथ साथ पिच रोड़ सड़क का भी निर्माण किया जायेगा।
ग्राम प्रधान को कहा कि कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति बतायी जाय। गॉव की जो भी समस्या व असुविधा उत्पन्न हो रही है उसे तत्काल निस्तारण किया जाय।