शिक्षा सदैव निर्माण का पथ अग्रसर करती है-जखनियां विधायक त्रिवेणी राम

शिक्षा सदैव निर्माण का पथ अग्रसर करती है-जखनियां विधायक त्रिवेणी राम

गाजीपुर।शिक्षा सदैव निर्माण का पथ अग्रसर करती है। इसके बल पर महामानव की श्रेणी में पहुॅचा जा सकता है। प्रदेश सरकार युवा वर्ग को स्वावलम्बी बनाने और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है। बेरोजगार युवा इसका लाभ उठा कर स्वालम्बी बन सकते है।उक्त बाते मुख्य अतिथि जखनियां विधायक त्रिवेणी राम ने बुधवार को रामपुर बलभद्र स्थित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के कौशल विकास केन्द्र में आयोजित निशुःल्क यूनीफार्म व पाठ्य सामग्री वितरण समारोह में कही।
आगे उन्होने कहा कि कौशल विकास युवाओ को नई दिशा दे रहा है।जिला प्रबन्धक राजेश कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि 19 दिसम्बर को प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले लाभार्थियो हेतु राजकीय आई.टी.आई. परिसर में रोजगार मेले का आयोजन भी कराया जा रहा है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अरविन्द राजभर, बृजेशनाथ पाण्डेय एवं प्रबन्धक दुर्गेश दूबे, संतोष कुमार आदि मौजूद रहें।