आकांक्षा ने मारी बाजी

आकांक्षा ने मारी बाजी

जमानियां। स्‍थानीय नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरूवार को भारत रत्‍न अटल बिहारी बाजपायी की 95 वीं जयंती पर राष्‍ट्रवाद से बडा कोई धर्म नही विषयक पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं बढ चढ कर हिस्‍सा लिया।

कार्यक्रम की श्‍ाुरूआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सरीता जायसवाल ने मां सरस्वती एवं भारत रत्‍न अटल बिहारी बाजपायी के चित्र पर माल्‍यापाण कर किया। प्रधानाचार्य एवं अन्‍य वक्‍ताओं ने अटलजी के जीवन, संघर्ष और कविताओं आदि के बारे में लोगों को अवगत कराया। अटल जयंती के अवसर पर उनके द्वारा रचित कविता पाठ छात्राओं ने किया। जिसके बाद राष्‍ट्रवाद से बडा कोई धर्म नही विषयक पर वाद विवाद प्रतियोगिता शुरू हुआ। जिसमें छात्र- छात्राओं ने जम कर अपना पक्ष रखा। प्रतियोगिता में आकांक्षा पाण्‍डेय को प्रथम, पूजा यादव को दूसरा और उन्‍नती चौरसियां को तिसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ। इसके साथ ही विद्यालय की ओर से 6 छात्राओं को संतावना पुरूस्‍कार भी दिया गया। इस अवसर पर प्रेम लता यादव, कुमारी संगीता, कुमारी प्रतिमा, ज्‍योया, संगीता रावत, मोनी चौधरी, श्‍याम सुन्‍दर, राजेन्‍द्र, रमाशंकर आदि मौजूद रहे।