जमानियां। क्षेत्र के नई बाजार – देवैथा राजवाह के पास राढी में गुरूवार को एक अज्ञात 45 वर्षीय अधेड का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सीमा विवाद में उल्झी रही और शव को जानवर नोचते रहे।
ग्रामीणों के मुताबीक गुरूवार कि सुबह स्थानीय पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गयी। जिस पर चौकी पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गयी और शव को देखा लेकिन अपने क्षेत्र में न होने का हवाला देते हुए वापस चली गयी। वही चंदौली जनपद के कंदवा चौकी की पुलिस ने भी मौका मुआयना किया लेकिन अधेड का शव को किसी भी पुलिस ने अपने क्षेत्र में होने से इनकार करती रही। वही पुलिस के इस सीमा विवाद के चलते करीब एक सप्ताह से राढी पर पड़ी शव को पूरे दिन कुत्ते और जंगली जानवर नोंचकर खाते रहे। जानवरों ने शव के माांस को आधे से अधिक अपना निवाला बना चुके है और बचे कुचे शव के हिस्से को पुलिस विभाग की संवेदनहीनता की वजह से जानवर जल्द ही अपना निवाला बना लेंगे। इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदनहीन स्थानीय थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेने की बजाय उसे सीमा विवाद में उल्झा कर मौन साध गई। ग्रामीणों का कहना है कि शव राढी में लगी पानी शव पडा हुआ है। जिस कारण से किसी प्रकार का कोई दुर्गंध नही आ रहा है। यह शव गांव से दूर है और करीब 7 से 10 दिन पूराना प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में कोतवाल हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली जनपद के कंदवा चौकी क्षेत्र का है लेकिन शव के सम्मान और मानवता की वजह से शव को कब्जे में ले लिया गया है और पंचनामा भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार अधेड़ गांव में विक्षिप्त अवस्था में घुमता रहता था और धान की कटाई के समय देखा गया था। शव करीब 10 दिन पूराना प्रतीत हो रहा है। शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। मृतक के शरीर पर कपड़ा भी नहीं है।