जमानियां। स्थानीय नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की शाम हुआ। जिसमें रेड हाउस विजेता तथा ग्रीन हाउस उपविजेता बनी।
प्रतियोगिता की उदघाटन मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रबंधक रेशु जालान ने किया। जिसके बाद स्कूल कैप्टन हर्ष केडियां ने मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाया। प्रतियोगिता में 50 मीटर बालिका वर्ग में सोनी यादव, बालक वर्ग में अरून जायसवाल, 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग प्रिति कुमारी, बालक वर्ग में दानिश खां, सेक रेस बालिका वर्ग में विशाल सिंह, बालक वर्ग में इशा सिंह, शुज एंड शॉक बालिका वर्ग में प्रिया यादव, बालक वर्ग में शद्दाब, स्पून एंड मार्बल बालिका वर्ग में अमिशा सिंह, बैलून बलास्टिंग बालिका वर्ग में स्वाति गुप्ता, बालक वर्ग में मोनू, बिस्कुट रेस बालक वर्ग में अंकित, बालिका वर्ग में आईशा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वही कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रेड हाउस की कप्तान तृप्ति कुमारी, बालक वर्ग में येल्लो हाउस के कप्तान विवेक ज्योशि को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वही स्लो साइकलिंग बालिका वर्ग में खुशी सिंह, बालक वर्ग में चन्दन सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधक रेशु जालान ने पुरूस्कृत किया और सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह का प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं में स्पर्धा की भावना बढती है। उनके प्रतिभा में निखार का यह अभिन्न अंग है। गेम टीचर बलबीर सिंह और आरपी सिंह ने रेड हाउस इंचार्ज स्वाति सिंह, ग्रीन हाउस इंचार्ज सीमा जायसवाल तथा येलो हाउस इंचार्ज रवि प्रकाश सिंह को कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने पर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के आखिर में प्रधानाचार्य आरपी पांडेय ने समाप्ति की घाेषणा की और मिठान वितरण कराया। इस अवसर पर सीएन सिंह, आशीष पांडेय, अनिल सिंह, राकेश रावत, फिरतोश, माया, मीरा, संगीता तिवारी, सीमा जायसवल सहित आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।