ट्रेन की पटरी चटकी

ट्रेन की पटरी चटकी

जमानियां । स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन में सोमवार की भोर 4:48 बजे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद रेल पटरी टूट गयी। संयोग ठीक रहा कि अप लाइन में पेट्रोलिंग डियूटी कर रहे ट्रैकमैन अजय और वीर बहादुर की नजर टूटी पटरी पर पड़ गयी।उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन को दी।सूचना पाकर स्टेशन मास्टर ने डाउन लाइन में आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को होम सिग्नल के पास खड़ा कर दिया।पटरी के दुरुस्त होने तक श्रमजीवी एक्सप्रेस सुबह 5 से 5:32 तक खड़ी रही।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोर 4:48 बजे डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस गुजर रही थी।अभी पीछे की पांच बोगियां बची थी कि तेज आवाज के साथ रेल पटरी टूट गयी।आवाज सुन स्टेशन कर्मी भी घबरा गए।स्टेशन में लगे पैनल मशीन का डाउन ट्रैक सर्किट अचानक लाल हो गया।अप लाइन में पेट्रोलिंग डियूटी कर रहे ट्रैकमैन अजय और वीर बहादुर की नजर टूटी पटरी पर पड़ गयी।उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्टेशन को जाकर दी।स्टेशन द्वारा इसकी जानकारी दानापुर नियंत्रण कक्ष को देकर डाउन लाइन में आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को होम सिग्नल के पास खड़ा कर दिया।इसके बाद रेल कर्मियों ने क्लैंप बांधकर 5:32 बजे पटरी को दुरुस्त किया। तब जाकर होम सिग्नल के पास खड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस को काशन के सहारे आगे की ओर बढ़ाया गया।स्टेशन प्रबंधक गणेश प्रसाद ने बताया कि पटरी टूटने के कारण केवल श्रमजीवी एक्सप्रेस आधा घंटा खड़ी रही।