गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैारसिया ने शनिवार कोस्वंय के इलाज एवं दवा के सम्बन्ध में 200 बेड जिला चिकित्सालय गोराबाजार पहुचे ।
जिला चिकित्सालय पहुचने पर उन्होनें भारतीय जन औषधीय केन्द, एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र था इमरजेंसी वार्ड का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी जब दोपहर 12ः30 बजे तक दवा के सिलसिले में जिला अस्पताल पहुचे उसके बाद उन्होंने भारतीय जन औषधी केन्द्र में पहुच कर वहाँ
खड़े मरीजो से उनकी पर्ची देखी तथा केन्द्र में दवा की उपलब्धता कीजानकारी ली।वहाँ रखे रजिस्टर से दवा की मिलान भी की तथा दवाओं के आर्डरके सम्बन्ध में जानकारी ली।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी पोषण पुर्नवास केन्द्र पहुचे। जहाँ उन्होने देखा कि आकस्मिक निरीक्षण होने कीसूचना पर वहा साफ-सफाई की जा रही है, गन्दी बेड शीट, टूटा बेड, पड़ा है।जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो शिफ्ट में साफ-सफाई एंव अच्छी क्वालिटी की बेड शीट व बेड बदलने का निर्देश दिया।
पोषण पुर्नवास केन्द्र में दरवाजे के बगल मे गैप होने के वजह से वहाँ से गन्दगी नीचे गिरने पर उसे सही कराने को कहा। वहा उन्होने उपस्थित बच्चो की उम्र , वजन , दिये जाने वाले पोषक आहार की जानकारी ली ।
दिवाल पर बाल पेन्टिग के कराने तथा डाइट चार्ट , रूटीन चार्ट, विटामिन्स चाट, क्या करे क्या ना करे का चार्ट न लगा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल लगाने तथा कार्य मे लापरवाही पर केन्द्र में तैनात गुंजा सिंह (एफ0ओ०), अंजना गुप्ता(एस0एन0), गरिमा सिंह (एस0एन0),प्रवीण कुमार (एस0एन0), कृष्ण लाल सोनकर (एस0एन0), अमित कुमार(एस0एन0),मिथलेश यादव (कुक), राम जी बिन्द (क्लीनर) का अग्रीम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया तथा एक माह में अगर यहाँ का कार्य नही सुधरा तो कर्मचारियों हटाते हुए नये कर्मचारी लगाने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात केन्द्र के रसोईघर में पहुच कर वहाँ की गुणवत्ता चेक की तथा अच्छे किश्म की तेल व फैट-लेस पोषण आहार देने को कहा। केन्द्र में समस्त सी0डी0पी0ओ0 की मोबाईल नम्बर अवश्य अंकन हो तथा माताओ के लिए एस मोटीवेशन चार्ट लगाते हुए उन्हे समझाने का प्रयान करने को कहा।
चिकित्सालय के अन्दर कर्मचारियों के रखे वाहनों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल सीज कराने तथा चिकित्सालय गेट पर पान खाकर थूकने पर एक युवक को तत्काल चालान कर जेल भेजने का निर्देश कोतवाल को दिया।