जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के राघवपुर गांव में शुक्रवार की सुबह रितु (14) पुत्री रामदयाल कुशवाहा ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रितु पांच वर्षों से अपनी मां शिला देवी के ननिहाल में रहकर पड़ती थी। वह मूल रूप से नगसर नेवाजु राय गांव की निवासी है। शुक्रवार की सुबह रितु शौच के लिए घर से बाहर गयी थी।शौच कर वह गांव के बाहर डेरा पर चली गयी। वहां कमरे में रखा पुआल पर चढ़कर अपने दुपट्टा को कड़ी की कुंडी में बांधकर झूल गयी। काफी देर होने पर परिजन घबरा गए और वह परेशान होकर उसको ढूढ़ते हुए डेरा पर पहुंच गए। लेकिन कमरे के अंदर का नजारा देख वह सन्न रह गए।रितु को फांसी पर लटका हुए देख घर की महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।तब तक किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कोतवाली लेकर आई।मां शिला देवी सहित घर के अन्य परिजन भी रोते बिलखते कोतवाली पहुंच गए। रितु गांव स्थित कोटिया महाबोधि विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी। इस बारे में पूछे जाने पर कोतवाल हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया गया है।आत्महत्या के पीछे क्या राज है यह तो जांच में पता चल पाएगा। फिलहाल परिजन इस बाबत कुछ नहीं बता पा रहे है और न ही कोई तहरीर उनके द्वारा मिला है।