धूम धाम से मनाई गई राष्ट्रीय युवा दिवस

धूम धाम से मनाई गई राष्ट्रीय युवा दिवस

जमानियां। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों, कालेजों व संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम की श्‍ाुरूआत स्‍वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्‍यापण और मिष्‍ठान वितरण के साथ किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक डां हरीशचन्‍द्र सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से सिख लेने की जरूरत है। उन्होंने 39 वर्ष की अल्प आयु में ही विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति का प्रचार किया तथा अपनी ओजस्वी वाणी से समस्त संसार को नया मार्ग बताया था और धर्म संसद में उन्होंने कहा कि भारत सारे विश्व का मार्ग दर्शक रहा है लेकिन भारतीयों को अपना स्थान कायम रखने के लिए आध्यात्मिकता को अपनाना होगा। वही क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष चन्‍द्र कुशवाहा ने आयोजित सभा में कहा कि स्‍वामी विवेकानंद हमेशा कहा करते थे कि जो सुख देने में वह आनंद किसी और चीज में नहीं। कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की 156 वीं जयंती है। स्वामी विवेकानंद युवाओं को राष्ट्र निर्माण व सकारात्मक बदलाव का सबसे प्रमुख सारथी मानते थे। उनकी आध्यात्मिक चेतना व उनके विचार आज के युवाओं के लिए और भी प्रासंगिक हैं। कहा कि 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में जन्में नरेंद्र नाथ आगे चल कर स्वामी विवेकानंद के नाम से मशहूर हुए।

अखिल भारतीय विद्यार्थिय परिषद के तत्वावधान मे स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व युवा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कस्बा स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल मे किया गया। जिसका संचालन सौरभ वर्मा (पूर्व छात्र ई.वि.वि.) ने किया।मुख्य अतिथी डा. मुकेश उपाध्याय जी व एमएस अकादमी के संस्थापक नितीश कुमार साहनी सर व प्राध्यापक मो. आरिफ़ ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रमो में रंजीत चौधरी, दानीश मंसुरी, अनुराग वर्मा, डां शरीक अंसारी, डां विरेन्‍द्र पाण्‍डेय, डां आलोक सिंह यादव, कमलेश सिंह, प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा, जय प्रकाश चौरसिया, अमित सिंह, चन्‍द्र शेखर सिंह, परविन्‍द सिंह, मनोज कुमार गुप्‍ता, सत्‍येन्‍द्र, अभय पाण्‍डेय आदि सहित स्‍कूली बच्चे मौजूद रहे।

स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू पी.जी. कालेज के छात्र संघ भवन में स्वामी विवेकनन्द जी के 156वें जयंती धूम धाम से मनाया गया। जिसमें उपस्थित छात्र संघ उपाध्यक्ष सतीश कुमार जायसवाल, दिलीप सिंह(टिंकू),आकाश राय,विशाल वर्मा पूर्व पुस्तकालय मंत्री, दिलीप तिवारी, राजन राय, विशाल सिंह, सुनील कुमार चौरसिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शुभम जायसवाल एवं छात्र/छात्राये उपस्थित रहें।