पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित पूर्वाचल नेशन पब्लिक स्कूल में डिजिटल इंडिया फास्ट सलूशन के तहत बुधवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

आयोजित प्रतियोगिता में विद्‍यालय के करीब 1298 छात्र– छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसका विषय स्कूल चलो‚ पर्यावरण रखा गया। इसके लिए डिजिटल इंडिया के अधिकारियों द्वारा निःशुल्क कैनवस का वितरण किया गया। प्रतियोगिता के विषय पर छात्र–छात्राओं ने एक से बढ कर एक चित्र का बनाया। इस दौरान डिजिटल इंडिया के बीडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश छात्र–छात्राओं में छुपी हुनर को निखारना है। प्रतियोगिता को ब्लाक‚ तहसील‚ जिले स्तर पर विभाजित किया गया है। प्रत्येक स्थान से तीन उत्तम पेंटिंग बनयो छात्र–छात्राओं को प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा। जहॉ से एक सर्वउत्तम पेंटिंग का चयन किया जाएगा और उसे पुरूस्कृत किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर कला से दूर छात्र–छात्राओं को कला से जोडने के साथ उन्हें राष्ट्रीय धरोहरों के बारे में वितार से जानकारी दी गयी। इस दौरान डिजिटल इंडिया की टीम ने स्कूली बच्चाें को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ती की घोषणा विद्‍यालय के प्रधानाचार्य श्रीनाथ सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक प्यारे लाल बिन्द‚ एएसएम रोशन लाल शर्मा‚ ऋषु कुमार‚ अमृता पाण्डेय‚ रीना कुशवाहा‚ सुनीता बिन्द‚ सुनीता वर्मा‚ शीबा बानो‚ सुनीता गुप्ता‚ गीता केवट आदि सहित विद्‍यालय के छात्र–छात्रा मौजूद रहे।