ज़मानियां। हिंदुस्तानी एकेडेमी, प्रयागराज और हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जलालपुर, चंदौली निवासी सुप्रसिद्ध कथाकार डॉ. शिवप्रसाद सिंह :जीवन और साहित्य विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी हिन्दू इंटर कालेज, ज़मानियां स्टेशन के हॉल में कल प्रातः दस बजे प्रारम्भ होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष, हिंदुस्तानी एकेडेमी, प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह होंगे। संगोष्ठी के सम्मानित अतिथि श्री ओमप्रकाश चौबे उपाख्य ओम धीरज , सुप्रसिद्ध गीतकार एवं पूर्व अपर आयुक्त, प्रशासन, वाराणसी मंडल, वाराणसी होंगे। संगोष्ठी को वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र सिंह, संस्थापक , सौरभ साहित्य परिषद , बरुईन , काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं ख्यातिलब्ध गजलकार प्रो.वशिष्ठ अनूप,इसी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र सिंह जो डॉ. सिंह के आत्मज हैं भी शिरकत करेंगे। प्रतिष्ठित हिंदुस्तानी त्रैमासिक के संपादक , वरिष्ठ साहित्यकार रविनन्दन सिंह, मां गायत्री महिला पी.जी.कॉलेज हिंगुतरगढ़ के प्राचार्य डॉ. उमेश प्रताप सिंह , डी. सी.एस. के.पी.जी.कॉलेज, मऊ हिंदी विभाग के वरिष्ठतम एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.शर्वेश पांडेय, डॉ. ए. पी.जे.अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी , इंदौर , मध्यप्रदेश के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अवनीश अस्थाना सहित क्षेत्रीय हिंदी साहित्य के विद्वान एवं साहित्यकार अपने शोध प्रलेख एवं आख्यान व्याख्यान से डॉ. सिंह के जीवन और साहित्य विषयक वैचारिकी से समृद्ध करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह करेंगे जिसमें प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री राम प्रिय राय, प्रबंधक लछिराम सिंह यादव,सदस्य श्री रविन्द्र नाथ यादव, राज किशोर सिंह पी.जी.कॉलेज बरुईन के प्राचार्य डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. शेष मणि त्रिपाठी, प्राचार्य, भोलानाथ डिग्री कॉलेज, धनियामऊ, जौनपुर ,डॉ. शिवप्रसाद सिंह पर शोधरत अनुसंधित्सु सौरभ यादव, मनोज कुमार सरोज, ममता यादव, रिंकू मौर्या शोधार्थिनी, प्रमोद कुमार यादव, सुरेश कुमार प्रजापति, सहित तमाम गणमान्य साहित्यकार एवं मनीषी शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक/आयोजन सचिव डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, सह संयोजक द्वय डॉ. अरुण कुमार एवं डॉ. संजय कुमार सिंह ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि पूर्वांचल ही नहीं अपितु हिंदी जगत के स्वनामधन्य रचनाकार बाबू शिवप्रसाद सिंह के जीवन और साहित्य विषयक संगोष्ठी का आयोजन हिंदुस्तानी एकेडेमी प्रयागराज के सुयशी अध्यक्ष डॉ. उदय प्रताप सिंह के साहित्यकारों के प्रति सम्मान को दर्शाता है। हिंदुस्तानी एकेडेमी साहित्यकार के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ये दोनों संस्थाएं चंदौली स्थित बाबू शिवप्रसाद सिंह के गांव जलालपुर में काव्य गोष्ठी कर उनके साहित्यिक अवदान के प्रति कृतज्ञ स्मरण करेंगे जिसमें ग्राम प्रधान गिरीश विक्रम सिंह की भूमिका मेजबान की होगी। डॉ. सिंह के पुत्र प्रो.नरेंद्र सिंह की उपस्थिति इस कार्यक्रम में अपने सुयशी साहित्यकार के प्रतिरूप के रूप में रहेगी। कार्यक्रम के सकुशल संपादन में महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी सहित प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, इंद्रभान सिंह, रवि उद्यान, दिग्विजय सिंह आदि मनोयोग से कार्य में जुटे हैं।