जमानियां । तहसील स्थित विधुत वितरण खंड कार्यालय पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधुत नियामक आयोग के कार्यक्रम न्याय उपभोक्ता के द्वार तहत जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कुल 26 परिवाद प्रस्तुत हुए जिसमें से 23 वादों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जन सुनवाई शिविर में विधुत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के अध्यक्ष श्यामबिहारी राय ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बकाया बिल,मीटर संबंधित मामले,एक मुफ्त समाधान योजना, एक ही उपभोक्ता के दो कनेक्शन सहित बिजली संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। उपभोक्ता भी शिविर में जाकर बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को भी निर्देश दिया गया है कि उपभोक्ताओं की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करे। अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्रा ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम में बकाया बिल के तहत एक मुफ्त समाधान योजना में चार लाख रुपया जमा हुआ है। इस मौके पर विधुत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के तकनीकी सदस्य ई विजय रंजन सिन्हा, सचिव अनिल कुमार गुप्त, उपखंड अधिकारी वीके राव, एस एन प्रसाद, एके सिन्हा, तापस कुमार सहित कर्मचारी उपस्थित रहे ।