हर्षोल्लास पूर्वक मना 70 वां गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास पूर्वक मना 70 वां गणतंत्र दिवस

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 70 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया। प्रातः 10:30 झंडोत्तोलन प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राम प्रिय राय ने किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक, कर्मचारियों को मनोयोग पूर्वक कार्य करते हुए उद्दाम ऊंचाई पर पहुंचाने में भरपूर योगदान की अपील की। हिंदुस्तानी एकेडेमी, प्रयागराज के तत्वावधान में गत दिवस आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र नाथ सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र तिवारी ने उच्च शिक्षा निदेशक,प्रयागराज, उत्तर प्रदेश प्रो.प्रीति गौतम का संदेश पढ़कर अविकल रूप में सुनाया। प्राचार्य ने अभ्यागतों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर साहित्यकार राजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक लछि राम सिंह यादव, एडवोकेट यशवंत सिंह,, पूर्व कार्यालयाध्यक्ष रमेश सिंह,हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. शरद कुमार, डॉ. शशि नाथ सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र,डॉ. राघवेंद्र पांडेय, सत्य प्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।संचालन राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मदन गोपाल सिन्हा ने किया।


इसी क्रम में हिन्दू माध्यमिक विद्यालय में झण्डोत्तोलन प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय ने किया । उन्होंने छात्र व छात्राओ, उपस्थित गणमान्य नागरीको अध्यापक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए लोकतन्त्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष अनिवार्य मतदाता व सही प्रतिनिधि चुनने का संकल्प दिलाया । गणतन्त्र की बधाई देते हुए छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय के बच्चों की प्रभात फेरी स्टेशन बाजार में निकाली गयी । गणवेश में सुसज्जित छात्र व छात्राएँ उत्साह से अपने नारों की अनुगूंज से लोकतन्त्र की मजबूती का मानो जश्न मना रहे हो । इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक लछिराम सिह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य संस्कृत पाठशाला पंडित कपिलदेव उपाध्याय, प्रबन्ध समिति के सदस्य द्वय रविन्द्र नाथ यादव व विनोद कुमार रौनियार,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनिल कुमार चौरसिया ,प्रधानाचार्य कमलेश सिंह यादव , संतोष कुमार गुप्ता ,ओमप्रकाश सिंह सुनिल यादव ,डॉ0 अखिलेश, कुमार शर्मा शास्त्री आदि झण्डोत्तोलने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम स्थित श्री आदित्य इण्टर कालेज में 70 वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, रामप्यारे सिंह,मनोज कुमार,विकास सिंह,प्रभाकर सिंह,अरूण कुमार,सौरभ सिंह,आनन्द खरवार,बबलू सिंह,राजू,मदन सिंह,जर्नादन यादव,दिनेश रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

जमानियां। क्षेत्र में गणतंत्र दिवस विभिन्‍न विद्यालयों, विभागों में धूम धाम से मनाया गया। एसआरएनएसएस पब्लिक स्‍कूल बरूईन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया। जिसके मुख्‍य अतथि डां कन्‍दन पाण्‍डेय ने विद्यालय में आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागितयों को सम्‍मानित किया गया।

मुख्‍य अतिथि बेस्‍ट हाउस कलाम हाउस तथा रमन हाउस को दिया गया। स्‍टूडेन्‍ट आफ द इयर रेखा सिंह के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी रही कलाम हाउस को पुरूस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक उपेन्‍द्र सिंह, उपनिर्देशक रणविजय सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष मिश्रा, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे। सेन्‍ट्रल पब्लिक स्‍कूल में ध्‍वजा रोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक रेशु जालान ने किया। एसएस देव पब्लिक स्‍कूल में प्रबंधक सुभाष चन्‍द्र कुशवाहा ने किया। हिन्‍दू पीजी कॉलेज में विद्यालय, तहसील परिसर, बीआरसी, ब्‍लोशम पब्लिक स्‍कूल आदि सहित अन्‍य स्‍थानों पर ध्‍वजा रोहण किया गया और उपस्थित सभी लोगों को मिठाई वितरण किया गया।