जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी के अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार में बुद्धवार को सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम बैठक में पिछले बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि की गयी।बैठक में निवेश मित्र अन्तर्गत अनुमतियां, अनापत्तियां, पंजीयन, लाइसेन्स आदि निर्गत करने हेतु एकलमेज व्यवस्था जिसमें निवेश मित्र की वेवसाइट पर उद्यमियों द्वारा कामन अप्लिकेशन भरा जाता है जिसमें जनपद में निवेश मित्र वेबसाइट पर प्राप्त आवेदन में बताया गया कि राजस्व परिषद में भू-उपयोग परिवर्तन हेतु 01 , विधिक माप विज्ञान विभाग मे 02, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशान में 05 एंव प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड मे 21 प्रकरण लंबित है। विद्युत भार स्वीकृति हेतु लंबित मामलो में चर्चा में विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि माह जनवरी में प्राप्त सभी आवेदन पत्रो का विद्युत भार स्वीकृत कर दिया गया है। कनेक्श हेतु लंबित मामलो की चर्चा में बताया गया कि माह जनवरी में वि0वि0ख0 द्वितीय में 12 मामलो का उर्जीकरण कर दिया गया हैं। औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में स्वतंत्र फीडर की स्थापना हेतु शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी धनराशि को बैक के माध्यम से सम्बन्धित को भेज दिया गया हैं। प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की चर्चा में बताया गया कि एन0ओ0सी अब शासन द्वारा मिलेगा जिसके लिए उद्यमी को निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अर्न्तगत लक्ष्य 10 के सापेक्ष प्रेषित 36 आवेदन पत्रो में से 11 आवेदन पत्र स्वीकृत तथा 04 वितरित किये गये है। शेष पर कार्यवाही
चल रही है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अर्न्तगत प्राप्त लक्ष्य 158 के सापेक्ष विभिन्न बैंक शाखाओ में प्रेषित आवेदन पत्र 367 जिसमें 90 आवेदन पत्र स्वीकृत, 35 वितरित कर दिये गये है। बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, एंव स्वतः रोजगार योजना के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त उद्यमियो द्वारा प्रकाश नगर चौराहे के पास गढढायुक्त सडक की शिकायत, मानपुर में विद्युत की शिकायत, जंगीपुर लावामोड से सिधारी रोड की समस्या,, ईट-भठठो पर अवैध ढंग से ताड़ी एंव शराब की बिक्री की शिकायत, जंगीपुर मंण्डी मे वाहनो से पार्किग शूल्क की वसूली के सम्बन्ध में शिकायत की गयी । जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। बैठक में ए0के दूबे, वशिष्ठ सिंह यादव, एंव अन्य उद्यमी तथा परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक,यू0बी0आई0, ए0सी0आई0 अजय कुमार, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।