ई0पी0डी0एस0 पोर्टल पर प्रशिक्षण हेतु बैठक सम्पन्न

ई0पी0डी0एस0 पोर्टल पर प्रशिक्षण हेतु बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत समस्त कार्यालयाध्यक्षो की कार्मिक व्यवस्था के अन्तर्गत ई0पी0डी0एस0 पोर्टल पर प्रशिक्षण हेतु बैठक सोमवार को जिलाधिकारी के. बालाजी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि के अन्दर मतदान कार्मिको के डेटावेस के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में प्रारूप एक भरकर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय को तत्काल उपलब्ध करा दे ताकि प्रपत्र दो हेतु उन्हे यूजर आई डी/पासवर्ड उपलब्ध कराया जा सके। उन्होने अभी तक मतदान कार्मिको का प्रारूप एक डेटोवेस उपलब्ध न कराने वाले कार्यालयाध्यक्षो को दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपरोक्त प्रारूप निर्धारित की गयी तिथि 10 फरवरी 2019 तक प्रत्येक दशा में भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पोर्टल पर फिडिग किया जाय इसमें किसी प्रकार लापरवाही क्षम्य नही होगी। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है जिसमें आचार्य संहिता अपने समय पर लागू हो जायेगी। चुनाव में कार्मिक प्रबन्धन सबसे प्रथम बिन्दू हैं इसको समय से पूर्ण किया जाना अतिआवश्यक है। उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित अधीनस्थो से भी दिये गये प्रारूप को अविलम्ब फिडिंग कराते हुए हार्ड कापी एन0आई0सी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रारूप में कर्मचारियो की संख्या का मिलान अवश्य किया जाय जिससें बाद मे कोई समस्या न उत्पन्न हो। 31.05.2019 के पूर्व रिटायर होने वाले कर्मचारियेां का रिटायरमेन्ट दिनांक अवश्य भरा जाय। इसमे किसी कर्मचारी का नाम छूटने न पाये इसका ध्यान रखा जाय। पूर्ण रूप से भरे जाने के बाद ही डाटा को फ्रिज किया जाय। मोबाइल नं0 की फीडिंग करते समय यह ध्यान रखा जाय कि मो0 नं0 गलत न हो एवं कर्मचारियों का पदनाम शार्ट में न लिखा जाये तथा पता वो अपने कार्यरत स्थान का ही दे। बैठक में परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, जिला विकास अधिकारी एम0लाल, डी0सी0 मनरेगा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एंव जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष/कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित थे।