जमानिया। स्थानीय विकास खंड में बुधवार को स्तरीय बैंकर्स कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैंकर्स को गरीब पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चर्चा की गई और बैंकों में सरकार की चल रही विभिन्न योजनाअों की समीक्षा की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी नान्हू राम ने कहा कि बैंक के अधिकारी जरूरतमंद लोगों को ऋण देने में सकारात्मक कदम उठाएं। ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ मिले। कहा कि बैंक के पदाधिकारी अपने-अपने बैंकों का प्रगति प्रतिवेदन समय उपलब्ध करावें। संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इसके अंतर्गत गठित समूह का सीसीएल कराने हेतु कार्रवाई की जाए तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अनुरूप कार्य करें और सरकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाये। उन्होंने चेताया कि ऋण देने में कोताही बरतने वाले बैंक अधिकारियों के विरुद्ध वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा। वही एलडीएम मनोज कुमार ने कहा कि समूह गठन और किसानों को ऋण देने पर विचार करें और किसानों को लोन देने में प्राथमिकता दी जाए। उनके लोन को अधिक न लटकाया जाए। बकाया ऋण की वसूली पर भी विशेष जोर दिया गया। इस दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को भी सूचीवद्ध किया जाएगा। इस अवसर पर संजय कुमार कमलेश कुमार अमृतेश कुमार गुंजन थापा मनमोहन सिंह सोमनाथ डे तेज बहादुर राय, एडीओं समाज कल्याण दीनबंधु सिंह कुशवहा सहित क्षेत्र के बैंक कर्मचारी अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।