उपजिलाधिकारी ने ली सभी थानाध्‍यक्षों की बैठक

उपजिलाधिकारी ने ली सभी थानाध्‍यक्षों की बैठक

जमानियां। स्थानीय तहसील के सभागार में सर्किल के सभी थानाध्यक्षों की बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को हुई। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश सभी को दिया गया।

उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्ष अभी से जुट जाय। गांवो में अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनको पाबंद करे तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दे। कहा कि ईंट भट्टों पर छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई करे। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना है। क्षेत्राधिकारी डॉ तेजवीर सिंह ने कहा कि थानाध्यक्ष ऐसे अराजकतत्वों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करे। साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चिह्नित करे।बिहार बॉर्डर से सटे गाँव की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करे । उपजिलाधिकारी सेवराई मो कमर ने कहा कि चुनाव को देखते हुए पुलिस कर्मी अपनी तैयारियां शुरू कर दे।107/16 सहित अन्य कार्रवाई तेज कर दे।बैठक में कोतवाल हेमंत सिंह, विमल कुमार मिश्रा, बालमुकुंद मिश्रा, सुशील यादव, चौकी प्रभारी विजय यादव, विजय कांत त्रिवेदी सहित अन्य थानों की पुलिस मौजूद रही।