गंगा संरक्षण हेतु ‘‘गंगा मंथन‘‘ शीर्षक से रचनात्मक प्रतियोगिता होगा आयोजन

गंगा संरक्षण हेतु ‘‘गंगा मंथन‘‘ शीर्षक से रचनात्मक प्रतियोगिता होगा आयोजन

गाजीपुर। प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग ने शुक्रवार को बताया कि नमामी गंगे कार्यक्रम कार्यान्यवन में तेजी लाने के लिए राज्य स्तर पर मुख्य सचिव एवं जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति का गठन किया गया है।

गंगा संरक्षण हेतु जन जागरूकता व जन सहभागिता सुनिश्चित करना महत्पूर्ण है इस मिशन के लिए गंगा संरक्षण के कार्य मेंं जन जागरूकता व सहभागिता के लिए जनपद स्तर पर ‘‘गंगा मंथन‘‘ शीर्षक से रचनात्मक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें वीडियोग्राफी/लघु फिल्म, गंगा गान, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन हेतु लोगो, स्लोगन लेखन शामिल है। प्रतियोगिता में 15 से 25 आयु वर्ग का कोई भी छात्र भाग ले सकता है। जिसमें जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10000.00 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 4000.00 रूपये,एवं तृतीय पुरस्कार 2500.00 रूपये प्रदान किये जायेगे तथा राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 75000.00 रूपये, द्वितीय 50000.00 रूपये एंव तृतीय पुरस्कार 30000.00 रूपये दिये जायेगे।
प्रतिभागी संस्थान प्रत्येक श्रेणी में तीन उम्मीदवारो का चयन करेगी इस प्रकार चार वर्गोे में कुल 12 उम्मीदवार चयनित होंगे। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति द्वारा जनपद स्तर पर एक आयोजन समिति का गठन किया जाना है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य सक्रिय प्रतिनिधि सम्मिलित होगे। आयेाजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों को प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया जायेगा तथा प्रतिभाग करने वाले संस्थानेां की सूची तैयार की जायेगी। प्रतिभाग करने वाले संस्थाओ द्वारा अपने 15 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओ के बीच आन्तरिक रूप से प्रतियोगिता कराकर चार वर्गाे में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी की प्रविष्टि की संख्या की प्रविष्टि के रूप  में संम्बन्धित प्रतिभागी के विवरण के साथ जिलास्तरीय आयोजन समिति को हार्ड एवं साफ्ट कापी में 15.02.2019 के पूर्व उपलब्ध कराया जाना है। जिलास्तरीय आयेाजन समिति द्वारा जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति की सहमति से प्रविष्टियों के मूल्यांकन हेतु प्रत्येक कार्य के लिए एक मूल्यांकन समिति का गठन किया जायेगा जिसमें विद्यालयो के प्रचार्य, गंगा संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन व विभिन्न वर्गो के लिए विषय विशेषज्ञ संम्मिलित किये जायेगे। प्रत्येक संस्था से प्राप्त कृतियों का मूल्यांकन जनपद स्तर पर गठित उक्त मूल्यांकन समिति द्वारा किया जायेगा तथा परिणाम को आयोजन समिति/जिला गंगा समिति को  18.02.2019 तक उपलब्ध कराया जायेगा। जिला गंगा समिति द्वारा सम्बन्धित प्रतिभागियो को जनपद स्तर पर समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के उपरान्त जिला गंगा समिति द्वारा जनपद में प्रतिभागी संस्थानों की सूची व समस्त प्रतिभागियों की संख्या के विवरण के साथ प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कृतियों को सम्बन्धित संस्था व प्रतिभागी के नाम के विवरण के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित करने हेतु राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को 20.02.2019 के पूर्व प्रेषित किया जायेगा।